Wednesday, Sep 11 2024 | Time 16:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


युवक के अपहरण के मामले में तीन गिरफ्तार

अलवर 16 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के खेडली थानांतर्गत एक युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अपहरण के मामले में जनकराज पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी अजीजपुर पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली, डालचन्द सैनी निवासी स्कूल के पास सौंखर पुलिस थाना खेडली जिला अलवर एवं अनिल सैनी निवासी कानेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार बरामद की है।
पीड़ित रवि सोनी ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला खेड़ली थाने में दर्ज कराया था। पीड़ित रवि सोनी ने बताया कि वह सोमवार पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे वह घर जा रहा था। इस दौरान तीन गाड़ियों में आठ से 10 लोग आये और रिवॉल्वर दिखाकर उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गये। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा मोबाइल फोन छीन लिया और जेब में रखे पैसे भी निकाल लिये। आरोपियों ने सोकर गांव के पास ले जाकर उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित रवि सोनी ने बताया कि आरोपियों ने उसे सौंखर, सौंकरी, भनोखर, कालवाडी आदि क्षेत्र में घुमाते रहे। इसके बाद वे सौखर में जगदीश सरपंच के घर लेकर गये और वहां भी उन्होंने मारपीट की।
उसके बाद कहा कि इसको जयपुर ले जाओ, ठिकाने लगा दो, जब वे उसे गाड़ी में लेकर चले तो सालवाड़ी के पास उनकी गाड़ी टकरा गयी, इतने में ही पुलिस पहुंच गयी और उसे मुक्त कराया।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
More News
भजनलाल से जापानी कंपनियों ने की मुलाकात

भजनलाल से जापानी कंपनियों ने की मुलाकात

11 Sep 2024 | 12:55 PM

टोक्यो/जयपुर 11 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जापान के राजस्थान में निवेशकों ने बुधवार को टोक्यो में मुलाकात की।

see more..
image