राज्य » राजस्थानPosted at: Jul 16 2024 7:39PM कार से 72 किग्रा डोडा-चूरा बरामदभीलवाड़ा, 16 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में एक कार से 72 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ। हनुमानगर थाना प्रभारी अयूब खां ने बताया कि सूचना मिली कि कोटा-जयपुर राजमार्ग पर कुचलवाड़ा कलां क्षेत्र में दिल्ली में पंजीकृत कार लावारिस हालत में खड़ी है। इस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आसपास जांच की तो कार का मालिक नहीं दिखा। इस पर कार की तलाशी ली गयी, तो पीछे की सीट और डिक्की में काले रंग के चार प्लास्टिक कट्टों में डोडा-चूरा भरा मिला, जिसका वजन करवाने पर 72 किलोग्राम पाया गया।उन्होंने बताया कि कार सहित डोडा-चूरा जब्त करके मामला दर्ज कर लिया।सं.सुनील.श्रवण वार्ता