राज्य » राजस्थानPosted at: Jul 16 2024 7:38PM भाटिया ने निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान कार्यक्रम में लिया भागउदयपुर 16 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा चलायी जा रही अनवरत निःशुल्क भोजन वितरण सेवा में मंगलवार को विशिष्ठ अतिथि बाल गीता संस्कार के संस्थापक मोनिका भाटिया थी।संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच ने बताया कि बाल गीत संस्कार सहायक सिद्धार्थ भाटिया और गीता छापरवाल सहित 24 बच्चों ने बड़ी निष्ठा प्रेम भाव से भगवत गीतामैया की भक्ति रस बिखरते हुये आध्यात्मिक ज्ञान भक्ति , भजनभाव , मंत्र और श्लोक के साथ पूरे एमबी हॉस्पीटल परिसर को भक्ति में बदलते हुये बड़े जोश, उत्साह के साथ रोगियों और उनको 750 परिजनों को निःशुल्क भोजन, मिठाई एवं पौष्टिक दलिया वितरण किया।इस अवसर पर श्री भाटिया ने बताया निःशुल्क सेवा से जुड़कर अच्छा लगा। आज के इस भाग दौड़ के काल में संस्थान ऐसी सेवा कर रही है, जो किसी अनुष्ठान-यज्ञ से कम नहीं है। संस्थान अनूठा परोपकारी कार्य कर रही है, मन को बड़ा अच्छा लगा। वे बहुत भाग्यशाली होते हैं जिन्हें अपने हाथों से दुखी, परेशान, मजबूर और भूखे जन को भोजन कराने का मौका मिलता है।प्रारंभ में संस्थान के संरक्षक हरिओम सेन ने सुश्री भाटिया का उपरना ,शॉल पहनकर स्वागत , सम्मान एवं अभिनंदन किया।रामसिंह.श्रवण वार्ता