Wednesday, Sep 11 2024 | Time 16:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ताजिये का जुलूस बड़ा मंदिर में आरती के चलते रुका

भीलवाड़ा, 17 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल में लाइसेंस शर्त के अनुसार मोहर्रम के ताजिये का जुलूस बड़ा मंदिर से आगे नहीं जा पाया।
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि मांडल में बुधवार को मोहर्रम के ताजिये का जुलूस निकाला जा रहा है। लाइसेंस शर्त के अनुसार, जुलूस को सवा छह बजे तक बड़ा मंदिर से निकलना था, लेकिन देरी होने से जुलूस निकल नहीं पाया।
उधर, बड़ा मंदिर में शाम साढ़े सात से आठ बजे तक आरती एवं इसके बाद आठ से साढ़े आठ बजे तक कीर्तन होता है और जयकारे लगते हैं। आरती का समय होने को लेकर एवं आमशांति को देखते हुये उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस ने ताजिये के जुलूस को जाट मोहल्ला स्थित मुकाम पर रुकने और मंदिर के पट बंद होने पर रवाना करने के निर्णय से कमेटी को अवगत करवाया। इसके बाद जुलूस जाट मोहल्ला स्थित अपने मुकाम पर रुक गया। अब मंदिर के पट बंद होने के बाद ही जुलूस रवाना होगा।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
भजनलाल से जापानी कंपनियों ने की मुलाकात

भजनलाल से जापानी कंपनियों ने की मुलाकात

11 Sep 2024 | 12:55 PM

टोक्यो/जयपुर 11 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जापान के राजस्थान में निवेशकों ने बुधवार को टोक्यो में मुलाकात की।

see more..
image