राज्य » राजस्थानPosted at: Jul 17 2024 9:12PM भीलवाड़ा का बस स्टैंड नये रंग व रूप में नजर आयेगाभीलवाड़ा, 17 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा का रोडवेज बस स्टैंड जल्द ही अपने नए रंग और रूप में नजर आएगा। नगर विकास न्यास (यूआईटी) अध्यक्ष नमित मेहता ने रोडवेज बस स्टैंड के विकास के लिए पैंतालीस लाख रुपये स्वीकृत किए है। यूआईटी के सचिव ललित गोयल ने बताया कि यह राशि रोडवेज बस स्टैंड के विकास के लिए स्वीकृत की गई है। इसके तहत रोडवेज बस स्टैंड के रंग-रोगन का कार्य, मरम्मत आदि का कार्य, टिकट काउंटर के स्टैंड एवं यात्री प्रतीक्षालय में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।सं.सुनील.संजय वार्ता