राज्य » राजस्थानPosted at: Jul 22 2024 8:42PM आयोग द्वारा सहायक आचार्य लॉ की परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की सूची जारीअजमेर, 22 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक आचार्य- लॉ विषय की परीक्षा के साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। अजमेर में आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने सोमवार को बताया कि लॉ विषय के 25 पदों के विरुद्ध 103 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिये पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से सहायक आचार्य-लॉ, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा-2023 आयोजित की गयी थी। इसमें पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। उक्त विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन 31 मार्च 2024 एवं प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा का आयोजन सात जनवरी 2024 को किया गया था। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से साक्षात्कार के लिये अस्थाई रुप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड करके उसे पूर्ण रुप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटोप्रति के साथ छह अगस्त को सायं छह बजे तक आवश्यक रुप से आयोग कार्यालय में भिजवाने होंगे। सं.सुनील.संजय वार्ता