राज्य » राजस्थानPosted at: Jul 30 2024 8:55PM पुलिस अधिकारियों ने भीलवाड़ा के कारागृह की सघन तलाशी लीभीलवाड़ा, 30 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा में जिला कारागृह के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने औचक निरीक्षण करके चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) शहर वंदना खोरवाल के साथ ही पुलिस अधिकारी और जवान मंगलवार दोपहर अचानक जिला कारागृह पहुंचे, जहां उन्होंने जेल का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सभी छह पुरुष और दो महिला बैरिक्स के साथ ही खुला चौक के सभी 376 विचाराधीन बंदियों की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु कारागृह और कैदियों के पास नहीं मिली। यह तलाशी अभियान दोपहर डेढ़ बजे तक चला। सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, थाना अधिकारियों के साथ ही 60 पुलिस जवान शामिल थे।सं सुनील.अभयवार्ता