राज्य » राजस्थानPosted at: Aug 3 2024 4:44PM बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर की आत्महत्याभीलवाड़ा 03 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना इलाके की तेजा विहार कॉलोनी में शनिवार को पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजा विहार कालोनी निवासी देेवी सिंंह भाटी (62) का शव शनिवार सुबह घर के सामने ही सडक़ की दूसरी छोर पर स्थित एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला । पड़ोसियों ने देवी सिंह का शव फंदे से झूलता देखा और परिजनों को सूचना दी ।परिजनों की सूचना पर प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल के शवगृह भिजवा दिया ।मृतक के पुत्र बाल सिंह ने बताया कि उसके पिता देबीसिंह को दो लोग बबलू सांसी और भैंरू गुर्जर ज्यादा ब्याज मांग कर परेशान कर रहे थे । धमकियां दी जा रही थी । इन्हीं से परेशान होकर उसके पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया । सं.रामसिंह.श्रवण वार्ता