Wednesday, Sep 11 2024 | Time 06:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


युवाओं को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी और उद्योगों के विकास के लिए नई उद्योग नीति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन-राठौड़

जयपुर, 05 अगस्त (वार्ता) राजस्थान उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि युवाओं में कौशल क्षमता का विकास कर उन्‍हें रोजगार उन्‍मुख बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्‍टेट स्किल पॉलिसी बनाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
श्री राठौड़ प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रमों को प्रासंगिक बनाते हुये प्रदेश में दो वर्षों की अवधि में एक लाख 50 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नई उद्योग पॉलिसी बनाने की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में किसी इकाई द्वारा उत्पादन बंद करने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने का रीको को अधिकार नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नियमों में सुधार करते हुए राज्य सरकार द्वारा रीको के लिए नई नीति लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में 1700 युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें से 680 लोगों को विधानसभा क्षेत्र के बाहर रोजगार मिला है।
इससे पहले विधायक गोविन्द प्रसाद के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि जी विधानसभा क्षेत्र मनोहर थाना में सात स्‍टोन क्रेशर इकाइयां कार्यरत हैं, जिनमें 58 व्‍यक्तियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। एक फूड प्रोसेसिंग इकाई कार्यरत है, जिसमें लगभग 200 व्‍यक्तियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्‍त लकड़ी फर्नीचर, फ्रेब्रीकेशन, होटल, रेस्‍टोरेंट, टेंट हाउस, लाइट डेकोरेशन, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मसाला उद्योग इत्‍यादि छोटे-छोटे उद्यम स्‍थापित हैं जिनमें लगभग 700 व्‍यक्तियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
जोरा
वार्ता
More News
महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

10 Sep 2024 | 10:26 PM

जयपुर, 10 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं।

see more..
दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

10 Sep 2024 | 10:09 PM

सियोल/जयपुर 10 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दूसरे दिन कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के अवसरों की तलाश करने और राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अपनी रुचि दिखाई है।

see more..
image