Wednesday, Sep 11 2024 | Time 14:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयसमंद बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जायेंगे

अलवर, 05 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अलवर के सिलीसेढ़ झील से जयसमंद बांध के बहाव क्षेत्र में बने होटल एवं अन्य अतिक्रमण हटाने के लिये छह अगस्त को सिंचाई विभाग, नगर विकास न्यास और राजस्व विभाग संयुक्त कार्रवाई करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के दल ने अतिक्रमण करने वाले स्थलों को चिह्नित कर दिया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी संजय खत्री ने बताया कि सिलीसेढ़ झील बहाव क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने 16 लोगों को नोटिस जारी किया था जिसमें दो होटल भी शामिल है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई को लेकर मंगलवार को पुलिस जाप्ता मिलने के बाद सिंचाई विभाग, नगर विकास न्यास और राजस्व विभाग का पीला पंजा चलेगा। इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय खत्री ने मिनी सचिवालय में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को मौके का नक्शा देकर अतिक्रमण के बारे में पूरी जानकारी दी।
मंगलवार को जिन स्थलों पर अतिक्रमण हटना है, वहां लाल निशान लगा दिए गये हैं। सिलीसेढ़ में अतिक्रमण हटाने के लिए 40 पुलिसकर्मियों का जाब्ता मिल चुका है । अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सिंचाई एवं राजस्व विभाग और यूआईटी संयुक्त रूप से करेंगे। सिलीसेढ़ में अभी दो होटल के अलावा 14 पक्के अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलेगा।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता
More News
भजनलाल से जापानी कंपनियों ने की मुलाकात

भजनलाल से जापानी कंपनियों ने की मुलाकात

11 Sep 2024 | 12:55 PM

टोक्यो/जयपुर 11 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जापान के राजस्थान में निवेशकों ने बुधवार को टोक्यो में मुलाकात की।

see more..
image