राज्य » राजस्थानPosted at: Aug 7 2024 10:25PM फोगाट के फाइनल में नहीं खेल पाने से पूरे देश को लगा बड़ा झटका-जूलीजयपुर 07 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि विनेश फोगाट के फाइनल में नहीं खेल पाने से ना केवल खेल जगत बल्कि पूरे देश के नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। श्री जूली ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की तकनीकी कारणों की बारीकी से जांच-पड़ताल की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया का दिल जीतने वाली और विश्व की नंबर वन महिला पहलवान को हराने वाली देश की बेटी भारतीय रेसलर विनेश फोगाट कल देश को खुशियां देने के अगले दिन कमजोर सिस्टम से आज हार गई। उन्होंने कहा कि विनेश भारतीय खिलाड़ियों की प्रेरणास्रोत बन गई है आज का यह घटनाक्रम दिल दुखाने वाला है विनेश के बाहर होने से निशब्द हूं। जोरा वार्ता