राज्य » राजस्थानPosted at: Aug 22 2024 11:08PM जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाये:बेढमजयपुर, 22 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हिण्डौन क्षेत्र में गत दिनों हुई अतिवृष्टि से हुये जल भराव का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिये हैं। श्री बेढम ने गुरुवार को हिण्डौन पंचायत समिति सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक में कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, शुद्ध पेयजल चिकित्सा सहित अन्य बुनियादी सुविधायें बहाल की जायें। उन्होंने कहा कि जल निकासी प्रणाली ठीक करने, जलभराव क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिये सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के साथ समिति गठित करने, नगर परिषद द्वारा नालों एवं नदी क्षेत्र में जारी किये गये पट्टों की जांच करने, अतिवृष्टि के कारण शहर में व्यापारियों को हुये नुकसान का सर्वे करके नियमानुसार मुआवजा दिलवाने एवं ग्रामीण क्षेत्र में फसल खराबा के संबंध में शीघ्र रिपोर्ट मुहैया कराई जाये।श्री बेढम ने शहर में जलभराव से स्थाई छुटकारा पाने के लिए अधिकारियों को योजना बनाकर कार्य करने के लिये भी कहा। उन्होंने शहर में नियमित साफ-सफाई के संबंध में वार्डवार चार सफाई कर्मी नियुक्त करने एवं 20-20 सफाई कर्मियों का दल बनाकर समस्त वार्डों में कचरे के निस्तारण एवं उठाव के निर्देश दिये।सुनील.श्रवणवार्ता