राज्य » राजस्थानPosted at: Aug 23 2024 2:40PM बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर हुआ फरारभरतपुर 23 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में साबुन के एक थोक व्यापारी को झांसा देकर स्कूटी पर टंगा नकदी से भरा बैग लेकर बदमाशों के फरार हो जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर बस स्टैंड के समीप गुरुवार रात हुई इस वारदात के बाद नकदी से भरे बैग में रखे मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आज सुबह चैकोरा के जंगलों से खाली बैग, मोबाइल एवं बही-खाते बरामद किये, जबकि बदमाशों की तलाश के लिए अभियान जारी है। पुलिस ने बताया कि कस्बा रूपवास में डॉक्टर सोप एजेंसी के मालिक विनोद मंगल को उन्हीं के साथी सुनील ने स्कूटी के पीछे मैला लगा होने की जानकारी दी, जिस पर व्यापारी पानी के पाउच से गंदगी को धोने में लग गये और बदमाश स्कूटी पर टँगे करीब 80 हजार की नकदी से भरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गये। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। सं रामसिंह, यामिनी वार्ता