राज्य » राजस्थानPosted at: Aug 28 2024 6:55PM विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर-देवनानीजयपुर, 28 अगस्त (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा को लोकतंत्र का मंदिर बताते हुए कहा है कि युवाओं को विधानसभा देखनी चाहिए। श्री देवनानी ने बुधवार को यहां विधानसभा में विभिन्न संस्थाओं में सनदी लेखा, लागत एवं प्रबन्ध लेखा और कम्पनी सचिव का कार्य करने वाली महिलाओं के उनसे मुलाकात के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा का राजनीतिक आख्यान संग्रहालय विशिष्ट प्रकृति का संग्रहालय है। यह संग्रहालय लोकतंत्र की स्वर्णिम गाथाओं से युवा पीढी का पथ प्रदर्शित करता है। महिला लेखाकारों ने विधानसभा के संग्रहालय और विधानसभा को 'विधान सभा जन दर्शन' कार्यक्रम के तहत अवलोकन किया। श्री देवनानी ने सभी महिला सनदी लेखाकारों का परिचय लिया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। युवा महिला सनदी लेखाकारों ने कहा कि विधानसभा जन-दर्शन कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद लाभदायी और ज्ञानपरक है।जोरावार्ता