राज्य » राजस्थानPosted at: Aug 28 2024 7:57PM डोडा चूरा तस्करी के आरोपी को 10 वर्ष का कारावासभीलवाड़ा, 28 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा के स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) मामलों की विशेष अदालत ने डोडा-चूरा तस्करी के आरोपी को बुधवार को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।विशिष्ट न्यायाधीश ने अभियुक्त सूरज को डोडा चूरा की तस्करी करने का दोषी मानते हुये उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया।/मामले के अनुसार मांडल थाना क्षेत्र में 29 अगस्त 2022 को पुलिस ने सूरज को पिकअप वाहन से 66 किलोग्राम डोडा चूरा ले जाते गिरफ्तार किया था।सं.सुनील.श्रवण वार्ता