राज्य » राजस्थानPosted at: Aug 30 2024 9:43PM अवैध डोडा पोस्त ले जाते दो युवक गिरफ्तारश्रीगंगानगर, 30 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक कार में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके एक क्विंटल से अधिक अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि तड़के राजियासर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर पुलिस दल द्वारा नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान बीकानेर की ओर से आई एक कार की तलाशी ली गई तो, उसमें 11 प्लास्टिक के कट्टों में एक क्विंटल 580 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि कार में सवार दमनजीतसिंह (36) और जोवरसिंह (35) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पंजाब के अबोहर के हैं। ये दोनों व्यक्ति बीकानेर क्षेत्र से डोडा पोस्त अवैध रूप से खरीद कर वापस अबोहर जा रहे थे। उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।सं.सुनील.संजय वार्ता