Friday, Oct 4 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चौधरी ने बागड़े से मुलाकात कर डेयरी क्षेत्र के विकास पर चर्चा की

अजमेर 04 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने आज जयपुर में राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े से मुलाकात कर डेयरी क्षेत्र के विकास पर चर्चा की।
श्री चौधरी ने श्री बागडे को बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार ने पूर्व राज्य सरकार के पशुपालन विभाग के डेयरी से सम्बन्धित कार्यक्रमों को जारी रखा है। उसमें से दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के पांच रुपये प्रति लीटर का अनुदान विगत सात माह से नहीं मिल रहा है। इसके लिये राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये की पांच माह की स्वीकृति जारी कर रखी है, लेकिन आर.सी.डी.एफ को राशि ट्रांसफर नहीं होने से भुगतान नहीं हो पा रहा है। साथ ही मिड डे मील कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को दूध उपलब्ध करवाने का कार्यक्रम है, लेकिन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा मोटे अनाज का विचार रखने से अभी तक लागू नहीं किया जा सका है।
उन्होंने राज्यपाल को बताया कि मिड डे मील में दुग्ध का पाउडर सप्लाई करने से राजस्थान की समस्त सहकारी जिला दुग्ध समूह के पाउडर का भी उपयोग हो जायेगा एवं बच्चों को भी मिड डे मील में दुग्ध मिलने से स्वास्थ्य में सुधार आयेगा।
श्री चौधरी ने प्रदेश के जिला समूहों में लगभग 2000 पदों से अधिक रिक्त पड़े पदों को भरवाने में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि लगभग 1000 पदों की भर्ती जारी करने की आर.सी.डी.एफ की मंशा है, लेकिन अजमेर डेयरी के 280 पद की भर्ती प्रकरण वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के पास विचाराधीन है।
श्री चौधरी ने राज्यपाल बागड़े को बताया कि अजमेर डेयरी उत्तरी भारत में सबसे उन्नत किस्म की डेयरी बनायी गयी है। इसमें 13 देशों की टेक्नोलॉजी काम में ली गई है तथा वर्तमान में 56 प्रकार के प्रोडक्ट उत्पादित किये जा रहे हैं।
उन्होंने राज्यपाल के अजमेर आगमन पर एक विशाल दुग्ध उत्पादन उत्पादकोंं का सम्मेलन आयोजित करवाने की बात भी कही, जिसमें बागड़े के औरंगाबाद डेयरी के अध्यक्ष के कार्यकाल के अनुभवों का लाभ मिलेगा। इस पर श्री बागड़े ने आश्वासन दिया कि अक्टूबर माह में , मैं आपके कार्यक्रम में अवश्य आऊंगा।
श्री चौधरी ने उम्मीद जताई कि राज्यपाल बागड़े के अजमेर दौरे से पशुपालकों को राहत मिल सकेगी एवं अजमेर डेयरी प्रगति की और बढ़ सकेगी।
उल्लेखनीय है कि श्री बागड़े , डेयरी पृष्ठभूमि के हैं। वे औरंगाबाद डेयरी के चैयरमैन रह
चुके हैं। उन्हें इस क्षेत्र का लम्बा अनुभव है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
More News
राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर रही है काम-दिया कुमारी

राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर रही है काम-दिया कुमारी

04 Oct 2024 | 4:06 PM

जयपुर, 04 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने, मजबूत बनाने, आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है।

see more..
मुर्मु ने मानगढ़ धाम में धूणी दर्शन कर शहीदों को किया नमन

मुर्मु ने मानगढ़ धाम में धूणी दर्शन कर शहीदों को किया नमन

04 Oct 2024 | 3:13 PM

बांसवाड़ा, 04 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को मानगढ़ धाम में धूणी के दर्शन कर शहीदों को नमन किया।

see more..
image