राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 4 2024 7:53PM भजनलाल के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को होगा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोहजयपुर, 04 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। बिड़ला सभागार में पूर्वाह्न गयारह बजे से आयोजित इस समारोह में श्री शर्मा के मुख्य अतिथि के अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डॉ प्रेम चन्द बैरवा तथा उद्योग एवं वाणिज्य सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे। समारोह में शिक्षक सम्मान पुस्तिका एवं शिविरा का विमोचन किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा तथा विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए जाएंगे।जोरावार्ता