राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 4 2024 8:16PM भजनलाल ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अजीत सिंह एवं सुंदर गुर्जर को पदक जीतने पर दी बधाईजयपुर, 04 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पेरिस पैरालंपिक में पुरूष जैवलिन थ्रो (एफ-46) श्रेणी में रजत पदक जीतने पर अजीत सिंह तथा सुंदर गुर्जर के कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी हैं। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से देश-प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन हुआ है। उनकी इस कामयाबी से युवा खेल प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।जोरावार्ता