राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 7 2024 8:12PM आरएनटी कॉलेज में कैडेवरिक वर्कशॉप ऑन सोफ्ट एम्बालमिंग का आयोजनउदयपुर 07 सितंबर (वार्ता) आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के एनाटोमी विभाग में एनाटोमीकल सोसायटी ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय ..कैडेवरिक वर्कशॉप ऑन सोफ्ट एम्बालमिंग.. का आयोजन किया गया। एनाटोमी विभागाध्यक्ष एवं एएसआर प्रेसीडेन्ट डॉ परवीन ओझा ने बताया कि इस वर्कशॉप में जिपमर पांडिचेरी से आये मुख्य प्रशिक्षक डॉ राजाशेखर ने शव संरक्षण की नयी तकनीकी सोफ्ट एम्बालमिंग का प्रदर्शन किया। इस नयी तकनीक द्वारा शव संरक्षण करने पर यूजी एवं पीजी विद्यार्थियों के अध्ययन में और मदद मिलेगी तथा संरक्षित शवों पर नई लेप्रोस्कोपिक एवं एण्डोस्कोपिक तकनीकों के प्रदर्शन में भी आसानी रहेगी, जिससे भविष्य में उन्नत चिकित्सक तैयार होंगे।गेस्ट स्पीकर के रूप में डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के एनाटोमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा कटारिया ने उनके द्वारा ईजाद की गयी नयी तकनीकी के बारे में बताया जिससे संरक्षित शवों पर सर्जिकल स्कील ट्रेनिंग की जा सकेगी।इस वर्कशॉप में महाविद्यालय के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. कुशल बाबू गहलोत, डॉ. कीर्ति एएसआर के पेट्रर्न डॉ. सीमा प्रकाश एवं अन्य संकाय सदस्यों के साथ विभिन्न प्रदेशों से आये हुये चिकित्सक भी मौजूद थे। रामसिंह.श्रवण वार्ता