Friday, Oct 11 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में रविवार को डीग जिले के नगर में सर्वाधिक 224 मिलीमीटर बरसात

जयपुर 08 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में मानसून की जोरदार बारिश का दौर जारी है और रविवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई जिनमें सर्वाधिक 224 मिलीमीटर वर्षा डीग जिले के नगर में दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के अनुसार इस दौरान जिले के पहाड़ी में 108 एवं सिकरी में 70 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसी तरह दौसा जिले के कुंदाल में 111 मिलीमीटर बरसात हुई जबकि भांडारेज में 99 एवं दौसा में 87 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बांसवाड़ा के बागीदोरा में 67 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा जयपुर सहित कई स्थानों पर भी अच्छी बरसात हुई।
पिछले चौबीस घंटों में सुबह साढे आठ बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अलवर के कठूमर में 113 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जबकि लक्ष्मणगढ़ में 68, मालाखेड़ा में 67 एवं गोविंदगढ़ में 62 मिलीमीटर बरसात हुई। बारां में 73, भरतपुर जिले के रुपवास में 81 एवं उच्चैन में 71, बूंदी जिले के केशवरायपाटन में 68 एवं अभयपुरा में 65, दौसा जिले के महुवा में 65, डीग जिले के कामां में 75, झालावाड़ जिले के सुनेल में 82, करौली जिले के कालीसील में 70 एवं सुरोठ में 65, खेरथ्ल-तिजारा जिले के मंडावर में 76, कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ में 88, नीमकाथाना जिले के फुलोद मं 67, सिरोही जिले के माउंटआबू में 71 एवं टोंक जिले के देवली में 90 मिलीमीटर बरसात हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने तथा ज्यादातर भागों में मध्यम एवं कहीं कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन में कुछ स्थानों पर मध्यम एवं कहीं कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में नौ सितंबर एवं पूर्वी राजस्थान में दस सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है जबकि 13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ भारी वर्षा की संभावना है।
जोरा
वार्ता
image