Friday, Oct 11 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रोटरी क्लब वसुधा ने किया 51 शिक्षकों का सम्मान

उदयपुर 08 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर रोटरी क्लब वसुधा ने सिडलिंग स्कूल सापेटिया के प्रांगण में रविवार को आयोजित एक समारोह में 51 शिक्षकों को सम्मानित किया।
समारोह की मुख्य अतिथि विधि कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.रतना सिसोदिया, विशिष्ठ अतिथि क्लब की संरक्षिका मधु सरीन थीं।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन शरद राठौर ने बताया कि मां के बाद बालक के मन को समझने वाला कोई दूसरा है तो वो शिक्षक ही है। मां बाप के बाद किसी का जीवन पर प्रभाव पड़ता है तो वो गुरू ही है। समारोह के अंत मे क्लब सचिव गरिमा बोरदिया ने स्कूल के प्रबंधक हरदीप बक्शी का और समारोह में उपस्थिति अतिथि और शिक्षकाें ने क्लब सदस्यों का आभार ज्ञापित किया।
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के कुल 51 शिक्षकों को तिलक, उपरना, नारियल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की चेयरपर्सन क्लब चार्टर प्रेसीडेंट शकुन्तला पोरवाल थी। समारोह मे क्लब की कनकलता, अंजु सिंघवी, अन्नपूर्णा गौड, किरण तलेसरा, संगीता तातेड सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।
रामसिंह.संजय
वार्ता
image