Friday, Oct 11 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में सर्वाधिक 237 मिलीमीटर बरसात

जयपुर 12 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों में साठ से भी अधिक स्थानों पर भारी बरसात हुई जिनमें सर्वाधिक 237 मिलीमीटर बरसात धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के अनुसार सुबह तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक राजाखेड़ा में अतिभारी बरसात के अलावा धौलपुर में 186, उर्मिलासागर में 143, बसेड़ी में 135, मनिया में 127, सेपाऊ में 113, बाडी एवं तालाबसाही में 112-112, आंगई में 107, सरमथुरा में 80, मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह सवाईमाधोपुर में 159, मानसरोवर मे 104, भादोती में 90, खंडार में 78, देवपुरा में 74, झालावाड़ जिले में अकलेरा में 130, मनोहरथाना में 101, परवन डेम पर 66, करौली जिले के श्रीमहावरीजी में 81, कालीसील में 70, पांचना डेम 67, सुरोठ में 67, करणपुर में 66 एवं करौली में 66 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
इसी प्रकार कोटा में 86, खातोली में 77, धरियावद में 65, भरतपुर में 97, भरतपुर जिले के रुपवास में 92, नदबई में 88, हिंगोटा में 86, वैर में 77, बरेठा में 75, हलेना में 72, बयाना एवं भुसावर में 67-67, डीग जिले के कुम्हेर में 78, डीग में 76, नगर में 74, दौसा जिले के रामगढ़ पचवाड़ा में 97, मंडावर में 85, लालसोट में 75, मोरेल डेम में 73 एवं बृजुपुरा में 70, बारां जिले के शाहबाद में 108, अटरु एवं बारां में 66 मिलीमीटर बरसात हुई।
जोरा
वार्ता
image