Sunday, Nov 3 2024 | Time 00:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तम्बाकू नियंत्रण अभियान के तहत दो अक्टूबर को आयोजित होगी ग्राम सभायें

अजमेर, 01अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिला स्वास्थ्य समिति की पहल पर तम्बाकू नियंत्रण अभियान के तहत दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर जिले में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से 'ग्राम सभायें' आयोजित की जायेंगी
जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ज्योत्सना रंगा ने आज यहां स्वास्थ्य संकुलन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अभियान के तहत 60 दिवसीय कार्य योजना " टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 " के तहत यह 'ग्राम सभायें' आयोजित की जायेंगी।
उन्होंने कहा, " तम्बाकू सेवन धीमा जहर है और इसका सेवन आत्महत्या की तरह है। उन्होंने आमजन से तम्बाकू सेवन नहीं करने की अपील की है।"
उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के तहत जिले के सभी चिकित्सा संस्थाओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाना पहली प्राथमिकता है। अभियान के तहत नियमित 'चालान' की कार्यवाही अमल में लाकर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। चौबीस सितम्बर से शुरू इस अभियान में धारा 6 ए के तहत 1250 चालान तथा धारा 8 में 426 चालान किये जा चुके हैं।
डाॅ. रंगा ने बताया कि इस अभियान में बड़े पैमाने पर जन जागरूकता गतिविधियों को पूरे जिले में चलाया जायेगा, जिसमें तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों से अवगत करा तम्बाकू छुड़ाने का प्रयास किया जायेगा। युवाओं की ओर भी खास फोकस रहेगा।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image