Sunday, Nov 3 2024 | Time 00:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दिया कुमारी करेंगी राज्य स्तरीय अमृता हाट का उद्घाटन

जयपुर, 01 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी चार अक्टूबर को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय अमृता हाट का उद्घाटन करेंगी।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने आज बताया कि महिला अधिकारिता महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित यह राज्य स्तरीय अमृता हाट आगामी चार अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से रात नौ बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार राज्य मंत्री बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगीं। उन्होंने बताया कि राजस्थान के महिला स्वयं सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा निर्मित.मूल्य संवर्धित उत्पादों की अमृता हाट में प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेल्फी पॉइंट, डू इट योर सेल्फ कार्नर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण डेमो, फूड कोर्ट आदि इस राज्य स्तरीय अमृता हाट के आकर्षण के मुख्य केन्द्र होंगे।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image