Sunday, Nov 10 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सोमवार को फतेहसागर झील पर "रन फॉर क्वालिटी दौड़”का आयोजन

उदयपुर 07 अक्टूबर (वार्ता) विश्व मानक दिवस 2024 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को यहां फतेहसागर झील पर रन फॉर क्वालिटी” दौड़ का आयोजन किया जा जायेगा।
उप निदेशक सचिन गुप्ता ने बताया की विश्व मानक दिवस को प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को उन विशेषज्ञों को सम्मानित करने के लिए वैश्विक रूप से मनाया जाता है जो स्वैच्छिक अंतरराष्ट्रीय मानकों को विकसित करते हैं और उनके द्वारा यह सुनिश्चित करते हैं कि उपभोक्ताओं को मिलने वाली उत्पाद और सेवाएं सुरक्षित, विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता की रहें।
उन्होने बताया कि उदयपुर सासंद मन्ना लाल रावत, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोस्वाल आदि इस दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य दैनिक जीवन में मानकों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आमजन में गुणवत्ता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। मानकों को अपनाने और उनके पालन को बढ़ावा देने के प्रति भारतीय मानक ब्यूरो की लगातार प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में यह कार्यक्रम यह रेखांकित करता है कि मानक उत्पादों और सेवाओं की सुरक्षा गुणवत्ता और स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसमें एक हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
जोरा
वार्ता
image