Wednesday, Nov 6 2024 | Time 00:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हुडको से आरटीडीसी ने किया 415 करोड़ का करार

जयपुर, 07 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) और हुडको ने सोमवार को 415 करोड़ रुपये के ऋण के लिये करार किया है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी और शासन सचिव (पर्यटन) रवि जैन की मौजूदगी में आरटीडीसी की ओर से आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा और हुडको की ओर से हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर ने करार पर हस्ताक्षर किये।
श्रीमती दिया कुमारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज हुडको से 9.12 प्रतिशत की ब्याज दर पर 415 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन ऋण के लिये करार किया गया है। राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं पर अभी बहुत काम किया जाना है। उन्होंने कहा कि हुडको के साथ हुए करार से पर्यटन विकास के लिए वित्तीय संबल मिलेगा। राजस्थान में पर्यटन विकास को और गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार है। केन्द्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार राज्य का विकास करेगी, पर्यटन का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के तीर्थ स्थलों, स्मारकों, नये स्थानों को और अच्छा बनाने के लिए कार्य किये जाएंगे। राजस्थान आने वाले पर्यटकों का अनुभव शानदार हो इसके लिए हमारा प्रयास होगा।
हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में सड़कों और आधारभूत सुविधाओं के साथ पर्यटन विकास के बहुत अच्छे कार्य हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर आगे बढ़ते हुए करार हुआ इससे राजस्थान में पर्यटन का तेजी से विकास होगा। आरटीडीसी होटल के नवीनीकरण के कार्य और पर्यटन स्थलों और पर्यटन के क्षेत्र में अच्छी सुविधाओं का विकास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऋण स्थगन अवधि दो वर्ष की होगी, इसके बाद मूल राशि का पुनर्भुगतान शुरू होगा।
सुनील, संतोष
वार्ता
More News
ट्रक एवं कार की भिडन्त में तीन लोगों की मौत, चार घायल

ट्रक एवं कार की भिडन्त में तीन लोगों की मौत, चार घायल

05 Nov 2024 | 10:09 PM

जयपुर 05 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में जोधपुर जिले के बोरानाडा थाना क्षेत्र में भांडू के पास मंगलवार को ट्रक एवं कार की भिडंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये।

see more..
image