Friday, Dec 6 2024 | Time 04:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू उपचुनाव:मुस्लिम समाज का जयपुर पीसीसी के सामने प्रदर्शन

झुंझुनू, 21 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में हो रहे उपचुनाव के तहत झुंझुनू सीट पर कांग्रेस के टिकट को लेकर मुस्लिम न्याय मंच के संयोजक इमरान बड़गुजर के नेतृत्व में झुंझुनू से जयपुर पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस समिति के वॉर रूम के सामने धरना दिया और ‘टिकट नहीं, तो वोट नहीं’ के नारे लगाये।
मुस्लिम न्याय मंच के प्रतिनिधियों ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राजस्थान कांग्रेस सह-प्रभारी चिरंजीव राव सहित वरिष्ठ नेतागणों से मुलाकात करके अपनी मांग रखी और ज्ञापन दिया।
मुस्लिम न्याय मंच के संयोजक इमरान बड़गुजर ने बताया कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से अब तक किसी मुस्लिम उम्मीदवार को विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया, जबकि मुस्लिम समाज आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है। अब समय आ गया है कि मुस्लिम समाज के किसी व्यक्ति को भी झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से नेतृत्व करने का मौका मिले।
श्री बड़गुर्जर ने कहा कि देश-प्रदेश का मुस्लिम हमेशा कांग्रेस का वफादार रहा है, अब कांग्रेस की बारी है कि वह भी मुस्लिमों के प्रति अपनी वफादारी दिखाएं। बड़गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी को कड़े शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि अगर झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के 70 हजार मुस्लिम मतदाताओं की अनदेखी करके कांग्रेस पार्टी किसी और को टिकट देती है तो राजस्थान विधानसभा उप चुनाव की सभी सातों सीटों पर मुस्लिम समाज कांग्रेस पार्टी का विरोध करेगा और सभी प्रत्याशियों को बैरंग लौटाएगा।
उन्होंने कहा कि हम पार्टी के गुलाम नहीं है कि बस वोट देते रहे और अपने हक के लिए खड़े न हो। मुस्लिम न्याय मंच किसी एक व्यक्ति विशेष की पैरवी नहीं कर रहा है, कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समाज की 30 बिरादरी में से किसी भी मुस्लिम को टिकट दे दे, उन्हें मंजूर है, अन्यथा पार्टी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
उधर कांग्रेस की टिकट घोषणा होने से पहले ही इस्लामपुर सरपंच आमिन मनियार ने बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस छोड़कर चंद्रशेखर रावण वाली आजाद समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। रावण ने उन्हें आजाद समाज पार्टी टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
भजनलाल ने देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

भजनलाल ने देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

05 Dec 2024 | 10:28 PM

मुंबई/जयपुर, 05 दिसंबर (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

see more..
द ऑनर रन के लिए बिब एक्सपो का आयोजन

द ऑनर रन के लिए बिब एक्सपो का आयोजन

05 Dec 2024 | 10:27 PM

जयपुर, 05 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में आठ दिसंबर को होने वाली प्रतिष्ठित ‘द ऑनर रन’ के बिब एक्सपो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का गुरुवार को यहां आयोजन किया गया।

see more..
image