Sunday, Jan 26 2025 | Time 17:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पृथ्वीराज चौहान राजकीय कॉलेज के प्रवेश द्वार केसरिया रंग में रंगे गये

अजमेर, 11 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्रवेश द्वार को केसरिया रंग से रंग दिया गया है।
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार कालेज शिक्षा आयुक्तालय ने प्रवेश द्वार को केसरिया रंग से रंंगने का आदेश दिया था। इसी के अनुरूप राज्य के सबसे पुराने और सर्वाधिक छात्र-छात्राओं की संख्या वाले अजमेर के राजकीय महाविद्यालय को केसरिया रंग से रंगा गया है । यहां ब्यावर रोड और केसरगंज की ओर के दोनों प्रवेश द्वारों केसरिया रंग दिया गया है। अजमेर संभाग का यह पहला राजकीय महाविद्यालय है, जहां केसरिया रंग में प्रवेश द्वार दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में 10 संभागों के 20 महाविद्यालयाें से इसकी शुरुआत की गई है। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य भर के सरकारी महाविद्यालय केसरिया रंग में दिखाई देंगे।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
राजस्थान में उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजस्थान में उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

26 Jan 2025 | 2:08 PM

उदयपुर, 26 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया और इस अवसर पर उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

see more..
image