Sunday, Jan 26 2025 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर स्थापना दिवस और निवेश सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महापौर ने दिये दिशा निर्देश

जयपुर, 14 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने राइजिंग राजस्थान वैैश्विक निवेश सम्मेलन -2024 एवं जयपुर स्थापना दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा 18 नवम्बर से जयपुर स्थापना दिवस के 297 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 18 नवम्बर से गणेश पूजन गज पूजन एवं महाआरती से की जायेगी। सर्वप्रथम मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन होगा। गंगापोल दरवाजे पर प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा अर्चना के बाद गोविंद देव जी मंदिर में पूजा-अर्चना की जायेगी।
डाॅ गुर्जर ने बताया कि इसके पश्चात 18 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रमुख चौराहों पर रंगोलिया, माडणें बनाये जायेंगे। स्वच्छता सप्ताह की भी शुरूआत की जायेगी। प्रेम रामायण, राम ही सुर, मयूरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जयपुरवासियों के साथ जयपुर के युवाओं को भी जोड़ा जायेगा। अपने शहर को स्वच्छ रखने वाले जयपुरवासी भी सम्मानित होंगे।
सुनील.श्रवण
वार्ता
More News
राजस्थान में उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजस्थान में उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

26 Jan 2025 | 2:08 PM

उदयपुर, 26 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया और इस अवसर पर उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

see more..
image