राज्य » राजस्थानPosted at: Nov 21 2024 3:38PM तालाब में कूदे युवक का शव पांचवे दिन हुआ बरामदउदयपुर 21 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में पुनावली गांव में तालाब में कूदे युवक का शव आज पांचवे दिन बरामद किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुनावली गांव निवासी मानसिक रूप से अस्वस्थ खिम सिंह चौहान 35 गत रविवार पुलिस टीम को देखकर तालाब में कूद गया था। सायरा थाना की पुलिस पिछले चार दिनों सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ की टीम की सहायता से खिम सिंह के शव की तालाब में तलाश की लेकिन शव का पता नहीं चल सका। बुधवार को जेसीबी की सहायता से तालाब की पाल तोडकर सम्पूर्ण तालाब का पानी खाली करवाया गया। इसके बाद गुरुवार सुबह तालाब के पेंदे में घनी झाडियो में फंसा शव बरामद हुआ। पुलिस शव को तालाब से निकालकर सायरा सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।रामसिंह.श्रवण वार्ता