Thursday, Jan 23 2025 | Time 02:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तेंदुये के डर से घरों में कैद हैं लोग

भरतपुर, 11 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में पांवडेरा रेलवे फाटक के पास तेंदुए की गतिविधियों से आम लोगों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारी भी दहशत में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को रेलवे ट्रैक के पास बने एक कच्चे मकान के अंदर घुसकर तेंदुए द्वारा गाय का शिकार कर लेने की घटना के बाद लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वन विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के पैरों के निशान को खोजकर लोगों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
वन विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कालूराम गुर्जर के घर के पीछे बाड़े में तेंदुए द्वारा एक गाय का शिकार किये जाने के समय लोगों को जब आहट हुई तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद तेंदुआ वहां से दीवार फांदकर जंगल में चला गया। ग्रामीणों के अनुसार चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में पांवडेरा रेलवे फाटक से रेलवे गेट संख्या 17 तक पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। इसको देखते लोगों ने वन विभाग से जंगल की लगी सीमा की दीवारें ऊंची किये जाने का आग्रह भी किया है।
पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर आने से तेंदुए के एक शावक की मौत भी हो गयी थी।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता
image