Sunday, Jan 19 2025 | Time 05:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रोजगार सृजन में लघु उद्योगों की बड़ी भूमिका- प्रकाश चंद्र

जयपुर, 11 दिसम्बर (वार्ता) लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा है कि राजस्थान के लोगों में वह वाणिज्य कौशल और संकल्प सिद्धि है जिसकी बदौलत वे जहां भी गए, वहां उन्होंने राजस्व और रोजगार सृजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, लेकिन अपनी ही मातृभूमि पर वे उतना निवेश नहीं कर पाए।
श्री चंद्र बुधवार को राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
(एमएसएमई) की विशेष बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके पीछे निश्चित तौर पर कमियां तो रही हैं और उनका समाधान शासन की ओर से अब आना चाहिए। अब सरकार के प्रयासों से प्रवासी उद्यमी निवेश के लिए अपना मन बना रहे हैं। देशभर में रोजगार सृजन में लघु उद्योगों की बड़ी भूमिका है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। श्री चंद्र ने राजस्थान को निवेश की अपार संभावनाओं वाला राज्य बताया।
उन्होेंने सौर ऊर्जा क्षेत्र में हुए करार को रेखांकित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनने से राज्य में उद्योग पनपेंगे और बिजली की किल्लत से मुक्ति मिलेगी।
राष्ट्रीय संगठन घनश्याम ओझा ने बताया कि जो करार हुए हैं वे धरातल पर उतरने चाहिए। यदि ऐसा होता है, तो राजस्थान सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का जो लक्ष्य लिया है, उससे कहीं अधिक की अर्थव्यवस्था हमारी हो सकती है।
सुनील सैनी
वार्ता
image