Sunday, Jan 19 2025 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुलिस की बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 34 ट्रैक्टर ट्रौलियां जब्त

भरतपुर, 11 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में धौलपुर जिले की आठ थानों की पुलिस ने एक टीम बनाकर चम्बल बजरी माफियाओं के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी के भरे 34 ट्रैक्टर एवं ट्रौलियों को जब्त करके मौके से दो बजरीं माफियाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बुधवार को बताया कि देव का पुरा चम्बल घाट मोरोली में की गई इस कार्रवाई के दौरान ज्यादातर बजरीं माफिया फरार हो गए जबकि दो बजरीं माफिया मनोज निषाद (19) और रामहेत (35) को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में थाना कोतवाली सदर धौलपुर, निहालगंज, मनियां, सैपउ, दिहौली, बसईडांग, बाड़ी सदर, बाड़ी कोतवाली, जिला विशेष दल (डीएसटी) पुलिस लाइन जाप्ता, धौलपुर एवं मध्यप्रदेश वन विभाग की टीम के साथ मुरैना और धौलपुर की डीसटी भी मौजूद रही।
उन्होंने बताया कि मौके से फरार हुये वाहन चालकों एवं अवैध खनन करने वाले व्यक्तियो को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा।
सं सुनील सैनी
वार्ता
image