Saturday, Feb 8 2025 | Time 05:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर हंस रहे हैं लोग-बेढम

जयपुर, 19 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस के प्रदर्शन को
नाटक करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस के इस नाटक पर लोग हंस रहे हैं।
श्री बेढम ने कांग्रेस द्वारा बुधवार को जयपुर में किए गए प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया में अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उस नाटक में अपने नेताओं के खिलाफ छींटाकशी एवं टीका टिप्पणी कार्यक्रम चला। लोग धरने पर हंस रहे हैं कि उनकी बुद्धि कहां चली गई है। उन्होंने कहा कि उनको सोचना चाहिए था कि राजस्थान में विकास हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पानी की समस्या का समाधान कर रहे हैं। पानी की समस्या का समाधान होते ही उनको नींद नहीं आ रही है।
श्री बेढम ने कहा कि राजस्थान विकास के पथ पर बढ़ रहा है। 35 लाख करोड़ से अधिक के करार हुए हैं। देशी विदेशी निवेशक यहां आ रहे हैं। राज्य की आर्थिक समृद्धि होगी, युवाओं को रोज़गार मिलेगा, बिजली मिलेगी।
उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है लेकिन ये लोग पता नहीं क्या सोचते हैं। इन्हें राज्य के विकास में सहयोग करना चाहिए।
श्री बेढम ने कहा कि कांग्रेसी आपस की लड़ाई को सड़क पर ले आये हैं। इस पर दुनिया हंस रही है। उन्होंने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करुंगा कि भगवान इनको सदबुद्धि दे।”
जोरा सुनील
वार्ता
More News
विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

07 Feb 2025 | 11:59 PM

जयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए प्रदेश को खुशहाल एवं विकसित बनाने का बताते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और उसे आईना दिखाते हुए कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं और मेरी आवाज को दबाई नहीं जा सकती लेकिन दलित किसान के बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया, इसका बड़ा दुख है।

see more..
image