Saturday, Feb 8 2025 | Time 06:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सांसदों को संसद में जाने से रोकना बेहद निंदनीय-गहलोत

जयपुर 19 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों द्वारा राज्यसभा और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य सांसदों को संसद में जाने से रोका और उनसे धक्का मुक्की कर चोट पहुंचाने का प्रयास किया जो बेहद निंदनीय है।
श्री गहलोत ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कहा कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि एक पार्टी के सांसद ही दूसरी पार्टी के सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। सदन में सांसदों का हमेशा ससम्मान प्रवेश होता आया है।
उन्होंने कहा कि यह भी आश्चर्यजनक है कि संसद के सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया जिससे लगता है कि यह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहब अम्बेडकर के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा की कोई साजिश थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना की जांच की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की है। यह लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि सभी सांसद सदन में ससम्मान प्रवेश कर सकें। लोकसभा स्पीकर को इस घटना की जल्द से जल्द जांच कर दोषी भाजपा सांसदों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
जोरा
वार्ता
More News
विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

07 Feb 2025 | 11:59 PM

जयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए प्रदेश को खुशहाल एवं विकसित बनाने का बताते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और उसे आईना दिखाते हुए कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं और मेरी आवाज को दबाई नहीं जा सकती लेकिन दलित किसान के बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया, इसका बड़ा दुख है।

see more..
image