Saturday, Feb 8 2025 | Time 06:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


संदिग्ध युवक से एक किग्रा चांदी तथा नकदी बरामद

अजमेर, 19 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस तथा स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर एक संदिग्ध को पकड़ उसके पास से एक किलोग्राम चांदी तथा नकदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आज बताया कि बुधवार रात मुखबिर खास की सूचना परष्कर से अजमेर आ रही सरकारी बस को सिटी प्राइड के पास रुकवा कर तलाशी ली तो संदिग्ध मिल गया और जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास से चांदी 10 कटोरी, सात गिलास, एक प्लेट,15 छोटे-बड़े सिक्के, पुराने पायजेब, अंगूठी, लटकन, दो मोबाइल फोन एवं पेचकस बरामद हुआ। साथ ही 24300 रुपये नकद बरामद हुये।
पुलिस पूछताछ में आरोपी बरामद चांदी सामान तथा नकदी के विषय में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
पुलिस ने नकदी एवं चांदी सामान को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी सादिक उर्फ जहीद (35), निवासी तलहटी मोहल्ला, थाना कैथून, कोटा ग्रामीण है।
उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक रेकॉर्ड है और उसके खिलाफ अनेक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
More News
विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

07 Feb 2025 | 11:59 PM

जयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए प्रदेश को खुशहाल एवं विकसित बनाने का बताते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और उसे आईना दिखाते हुए कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं और मेरी आवाज को दबाई नहीं जा सकती लेकिन दलित किसान के बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया, इसका बड़ा दुख है।

see more..
image