Saturday, Feb 8 2025 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बड़े ब्रांड्स से लेकर एसएमई तक ईकॉम एक्सप्रेस की सेवाएं

जयपुर 19 दिसंबर (वार्ता) देश के बी2सी ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स उद्योग में अग्रणी ईकॉम एक्सप्रेस ने अपना एक विविध और विस्तृत ग्राहक आधार कायम किया है जो विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक इलाकों में फैला हुआ है और कंपनी देश की लगभग 97 प्रतिशत आबादी को सेवा प्रदान करती है, जिसमें शहरी केंद्र और अधिक चुनौतीपूर्ण टियर 2 और उससे आगे के बाजार शामिल हैं।
कंपनी ने गुरुवार को ऑन लाइन मीडिया से संवाद करते हुए यह बात कही। अनेक विकल्पों वाले लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करने की अपनी क्षमता के कारण ही आज कंपनी बड़े ई-कॉमर्स दिग्गजों से लेकर छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) तक विभिन्न प्रकार के व्यवसायों की अनूठी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाती है।
ईकॉम एक्सप्रेस के व्यापक ग्राहक आधार में योगदान देने वाले प्रमुख कारकों में से एक इसका व्यापक भौगोलिक कवरेज है। देश भर में 27 हजार से अधिक पिन कोड तक पहुंचते हुए कंपनी देश की लगभग 97 प्रतिशत आबादी को सेवा प्रदान करती है, जिसमें शहरी केंद्र और अधिक चुनौतीपूर्ण टियर 2 और उससे आगे के बाजार शामिल हैं। यह व्यापक पहुँच ईकॉम एक्सप्रेस को विभिन्न प्रकार के ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम बनाती है।
यह ऐसे ग्राहक हैं जो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके प्रॉडक्ट महानगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ग्राहकों तक सुरक्षित तरीके से पहुँचाए जाएँ। ईकॉम एक्सप्रेस ने प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के साथ भी मज़बूत संबंध बनाए हैं, जो बड़ी मात्रा में डिलीवरी को संभालने के लिए कंपनी के कुशल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा, कंपनी का तकनीक-संचालित दृष्टिकोण, जिसमें रीयल-टाइम ट्रैकिंग, रूट ऑप्टिमाइज़ेशन और स्वचालित सॉर्टिंग शामिल है, यह सुनिश्चित करता है कि यह अपने ग्राहकों की मांगों को गति और सटीकता के साथ पूरा कर सके।
बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा, ईकॉम एक्सप्रेस के ग्राहक आधार में एसएमई और स्थानीय व्यवसाय भी शामिल हैं जो अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का विस्तार करना चाहते हैं। ग्राहकों की जरूरत के अनुकूल लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करके, कंपनी इन व्यवसायों को नए बाज़ारों तक पहुंचने में मदद करती है, जिससे भारत में ई-कॉमर्स के व्यापक ईको सिस्टम के विकास में योगदान मिलता है। कंपनी ने बताया कि रिवर्स लोजिस्टिक 30 प्रतिशत हैं।
जोरा
वार्ता
More News
विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

07 Feb 2025 | 11:59 PM

जयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए प्रदेश को खुशहाल एवं विकसित बनाने का बताते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और उसे आईना दिखाते हुए कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं और मेरी आवाज को दबाई नहीं जा सकती लेकिन दलित किसान के बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया, इसका बड़ा दुख है।

see more..
image