Saturday, Feb 8 2025 | Time 04:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आत्महत्या करने नहर में कूदी महिला को बचाया

भरतपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर में शनिवार को सुजान गंगा नहर में आत्महत्या के इरादे से कूदी एक महिला को चौबुर्जा चौकी पुलिसकर्मियों की सजगता एवं सुजानगंगा में संचालित नाव संचालक की तत्परता से जिंदा बचा लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया केशव नगर की 42 वर्षीया कमलेश पत्नी विनोद सोनी ने दोपहर में सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी। इसकी सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी राकेश मान एवं कांस्टेबल विक्रांत सिंह रस्सी लेकर तुरंत सुजान गंगा पर पहुंचे और रस्सी को सुजान गंगा नहर में डाला, लेकिन महिला ने रस्सी को तब पकड़ा गया जब उसके गले में पानी जाने लगा।
इसी दौरान चौकी प्रभारी की सूचना पर मंसा माता मंदिर पर तैनात नाव संचालक भी तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर नाव लेकर पहुंचे और महिला को नहर से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला को तुरन्त आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी के बाद महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जहां महिला को समझा बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ बताई गई है।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

07 Feb 2025 | 11:59 PM

जयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए प्रदेश को खुशहाल एवं विकसित बनाने का बताते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और उसे आईना दिखाते हुए कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं और मेरी आवाज को दबाई नहीं जा सकती लेकिन दलित किसान के बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया, इसका बड़ा दुख है।

see more..
image