Saturday, Feb 8 2025 | Time 05:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, एक घायल

भरतपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर नदबई थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर शनिवार को कार की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारकई निवासी राजेंद्र (60) अपने साथी के साथ डहरा रोड स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान डहरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि टक्कर से दोनों घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल साथी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

07 Feb 2025 | 11:59 PM

जयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए प्रदेश को खुशहाल एवं विकसित बनाने का बताते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और उसे आईना दिखाते हुए कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं और मेरी आवाज को दबाई नहीं जा सकती लेकिन दलित किसान के बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया, इसका बड़ा दुख है।

see more..
image