Friday, Feb 7 2025 | Time 03:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

भरतपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रोहित (23) जिला कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर भवन के छात्रावास में रह कर स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। उसके साथी लाइब्रेरी गये थे। शाम को करीब पांच बजे उसके साथी वापस आए और कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने खिड़की से देखा तो रोहित का शव पंखे के हुक से लटका हुआ था।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव आरबीएम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
image