Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:29 Hrs(IST)
image
खेल


कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे, लेकिन मैराथन तय समय पर: विवेक

कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे, लेकिन मैराथन तय समय पर: विवेक

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) राजधानी में 19 नवंबर को होने वाले प्रतिष्ठित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के 10वें संस्करण को लेकर मामला बेशक दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन हो लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि मैराथन अपने तय समयानुसार ही होगी।

भारतीय चिकित्सा परिषद (आईएमए) ने राजधानी में वायु गुणवत्ता को खराब और बेहद खतरनाक बताते हुए मंगलवार को दिल्ली हाईकोट से अनुराेध किया था कि वह दिल्ली हाफ मैराथन को स्थगित करने का आदेश दे। न्यायालय ने इस मामले में दिल्ली सरकार, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) एवं मैराथन आयोजकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गुरुवार को न्यायालय में इस पर सुनवाई भी होनी है।

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मैराथन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और ऐसे में अगर इस पर रोक लगती है तो इससे राजधानी और देश की छवि धूमिल होगी।

विवेक ने कहा,“ न्यायालय में गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई होनी है। इस दौरान हमारे प्रतिनिधि कोर्ट में मौजूद रहेंगे और वह अपना पक्ष रखेंगे। मैराथन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसमें करीब 35000 धावकों के भाग लेेने की संभावना है और वे सभी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

उन्होंने कहा,“ मैराथन में आठ ओलंपिक चैंपियन भी हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने अपने तय विंडो के अनुसार ही इसकी तैयारियां की हैं। ऐसे में अगर इस पर रोक लगती है तो इससे दिल्ली के साथ साथ पूरे देश की छवि खराब हो सकती है।”

अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने दिल्ली हाफ मैराथन को विश्व स्तरीय मैराथन घोषित किया है। विवेक ने माना कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में पर्यावरण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन अगली बार से हम अंशधारकों के साथ बैठकर इसके विंडो पर विचार करेंगे।

एजाज राज

जारी वार्ता

More News
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image