Friday, Mar 29 2024 | Time 15:27 Hrs(IST)
image
खेल


केरल-जमशेदपुर ने खेला गोलरहित ड्रॉ

कोच्चि, 24 नवंबर (वार्ता) हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की नई नवेली टीम जमशेदुपर एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को पिछले सीजन की उपविजेता केरल ब्लास्टर्स को उसके घरेलू मैदान
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लीग के चौथे सीजन में गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।
जमशेदपुर एफसी के पिछले मैच में किए गए प्रदर्शन को देखकर लग नहीं रहा था कि वह ब्लास्टर्स जैसी मजबूत टीम के सामने टिक पाएगी, लेकिन पिछले सीजन में ब्लास्टर्स को फाइनल में पहुंचाने वाले कोच स्टीव कोपेल की नई टीम जमशेदपुर एफसी ने इस बात को गलत साबित कर दिया।
जमशेदपुर ने इस मैच में ब्लास्टर्स की अपेक्षा मौके ज्यादा बनाए, लेकिन इस मैच के हीरो रहे मेजबान टीम के गोलकीपर पॉल राचबुका जिन्होंने कई दफा बेहतरीन गोलकीपिंग करते हुए मेहमान को गोल से महरूम रखा और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। घर से बाहर लगातार दूसरा मैच खेल रही जमशेदपुर एफसी पहले मैच की अपेक्षा
इस मैच में ज्यादा आत्मविश्वास से भरी दिखी। उसने शुरू से ही केरल के जबरदस्त और जुनूनी समर्थकों के सामने मेजबान टीम को अच्छी टक्कर दी। 17वें मिनट में मेजबान टीम के पास बढ़त लेने का एक मौका था। लालरुथारा
ने गेंद को बॉक्स एरिया मे डाला जहां मैनचेस्टरर युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर दिमिटार बर्बाटोवा खड़े थे। दिमिटार गोल कर पाते कि उनके बीच में जमशेदपुर के गोलकीपर सुब्रत पॉल आ गए।
31वें मिनट में जमशेदपुर को फ्री किक मिली। इमर्सन दे माउरो ने चालाकी भरे अंदाज में लो किक लगाई
लेकिन केरल के गोलकीपर राचबुका ने बाईं तरफ डाइव मारते हुए गोल नहीं होने दिया। जैरी ने रिबाउंड पर गोल करने की एक औऱ कोशिश की जिसे राचबुका की बेहतरीन मुस्तैदी ने नकार दिया।
पहला हाफ 0-0 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में पहले दस मिनट में दोनों टीमें मौके नहीं बना पाईं, लेकिन 56वें मिनट में जमशेदपुर के मेहताब हुसैन को येलो कार्ड मिला और ब्लास्टर्स के खाते में फ्री किक आई
जिसे इयान ह्यूम ने बेहत खराब किक मार जाया कर दिया। अगले ही मिनट 62वें मिनट में जमेशदपुर के जैरी मावमिंगथांग को येलो कार्ड मिला। उनके स्थान पर कोच स्टीव कोपेल ने फारूख चौधरी को उतारा और चार मिनट बाद ही उन्हें
भी येलो कार्ड मिल गया।
मैच के आखिरी मिनट में जमशेदपुर के केर्वन बेलफोर्ट ने गोलपोस्ट के सामने से बेहतरीन हेडर मारते हुए गोल कर ही दिया था, लेकिन एक बार फिर राचबुका ने दाईं तरफ डाइव मारते हुए गोल होने से रोक लिया।
राज, रवि
वार्ता
More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image