Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:14 Hrs(IST)
image
खेल


घर में गोवा से हिसाब चुकाना चाहेगा केरल

कोच्चि, 20 जनवरी (वार्ता) केरल ब्लास्टर्स को अच्छी तरह पता है कि अगर उसने रविवार को अपने घर में एफसी गोवा को हरा दिया तो वह हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतकर न सिर्फ केरल की टीम अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी बल्कि वह पहले चरण में गोवा के हाथों मिली शर्मनाक हार का हिसाब भी बराबर करना चाहेगी।

केरल की टीम ने चौथे सीजन की निराशाजनक शुरुआत की थी। उसने शुरुआत सात में से सिर्फ एक मैच जीता था और इस कारण उसके मुख्य कोच रेने मुलेस्टीन ने इस्तीफा भी दे दिया था। उनके जाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स बतौर मुख्य कोच उसके साथ जुड़े और टीम को एक नया आत्मविश्वास दिया। इसके बाद टीम ने चार मैचों में से सात अंक जुटाए और साथ ही अपनी लय हासिल की।

ब्लास्टर्स को गोवा ने अपने घर में 5-2 से हराया था और अब जेम्स की टीम अपने घर में उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। जेम्स ने मैच पूर्व संध्या पर शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीते मैच की तुलना में हमारा लय बेहतर है और हम एक बेहतर टीम हैं। पूरे भारत का हमने अच्छा दौरा किया। मैंने टीम के साथ हार-जीत को महसूस किया। हार में ही हमारी टीम के कुछ सकारात्मक पक्ष दिखे।’’

केरल के लिए हालांकि अच्छी लय में चल रही गोवा को रोक पाना आसान नहीं होगा। खासतौर पर स्पेनिश फारवर्ड फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लैंजारोते को रोकना उसके लिए काफी मुश्किल होगा। जेम्स ने हालांकि कहा कि अपने जुनूनी दर्शकों की मदद से उनकी टीम इस चुनौती में खरा उतरने का प्रयास करेगी।

राज

जारी वार्ता

image