Friday, Mar 29 2024 | Time 04:25 Hrs(IST)
image
खेल


इस विश्व कप अभी तक अपने सभी मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे उरुग्वे के अभियान को फ्रांस ने बेहतरीन डिफ़ेंस से थाम लिया। इस हार के साथ उरुग्वे का छठी बार सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया। दो बार खिताब जीतने के अलावा उरुग्वे ने 1954, 1970 और 2010 के विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।
इस जीत के बाद फ्रांस के खिलाड़ियों और समर्थकों में जहां जश्न और ख़ुशी का माहौल था वहीं उरुग्वे के खिलाड़ी और समर्थक फूट फूट कर रो रहे थे। मैच में आलम यह था कि मैच समाप्त होने से कुछ मिनट पहले ही उरुग्वे के कुछ खिलाड़ियों ने रोना शुरू कर दिया था क्योंकि उन्हें मालूम था कि वे विश्व कप से बाहर हो रहे हैं।
दक्षिण अमेरिकी टीम उरूग्वे ने अंतिम-16 मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को 2-1 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था और इस प्रदर्शन के बाद इस मैच में उसे जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन फ्रांस ने उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया। उरुग्वे ने इस मैच से पहले तक चार मैचों में मात्र एक गोल खाया था लेकिन फ्रांस ने उसे दो गोल की शिकस्त दे दी।
राज
जारी वार्ता
More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image