खेलPosted at: Jul 7 2018 1:55AM Share इससे पहले भारत ने तीन विकेट पर 22 रन की ख़राब शुरुआत से उबरते हुए पांच विकेट पर 148 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। कप्तान विराट कोहली ने 38 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 47 और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 24 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाकर भारत को 148 तक पहुंचाया। सुरेश रैना ने 20 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।हार्दिक पांड्या 12 रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत की शुरूआत ख़राब रही और रोहित शर्मा दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। रोहित सिर्फ पांच रन ही बना सके। इस तरह रोहित का फॉर्म में निरंतर न रह पाने का सिलसिला बना रहा। आयरलैंड के खिलाफ 97 रन बनाने के बाद रोहित शून्य, 32 और पांच रन ही बना पाए हैं। बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन 12 गेंदों में 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारत अभी इन दो झटकों से संभल भी नहीं पाया था कि पिछले मैच में नाबाद शतक बनाने वाले लोकेश राहुल इस बार छह रन बनाकर लियाम प्लंकेट की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत ने पांचवें ओवर तक अपने तीन विकेट मात्र 22 रन पर गंवा दिए। लेकिन इसके बाद कप्तान विराट ने रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रैना को आदिल राशिद ने स्टंप कराया जबकि विराट टीम के 111 के स्कोर पर डेविड विली का शिकार बन गए। विराट ने धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े। विराट मात्र तीन रन से अपने अर्धशतक से दूर रह गए। धोनी और पांड्या ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 37 रन जोड़कर भारत को 148 तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से विली,जेक बॉल, प्लंकेट और राशिद ने एक-एक विकेट लिया।राज वार्ता