Friday, Mar 29 2024 | Time 07:40 Hrs(IST)
image
खेल


एशियाड में दीपा को पदक की उम्मीद

एशियाड में दीपा को पदक की उम्मीद

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (वार्ता) भारतीय स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप में स्वर्ण पदक की बड़ी कामयाबी के बाद अगस्त में शुरू होने जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भी देश के लिये पदक जीतने की उम्मीद जताई है।

दीपा ने हालांकि माना कि आगामी एशियन गेम्स उनके लिये बड़े और चुनौतीपूर्ण होंगे लेकिन उन्हें यहां पदक का भरोसा है। दीपा ने गत रविवार तुर्की में हुये विश्व चैंलेंज में स्वर्ण पदक जीता था जो भारत का जिमनास्टिक में किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पहला स्वर्ण भी है।

दीपा ने यहां एशियाई खेलों के लिये अपनी तैयारियों के बारे में पत्रकारों से कहा“ मैं जानती हूं कि एशियन गेम्स बहुत ही मुश्किल हैं क्योंकि यहां चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान और इराक जैसे देश हिस्सा लेते हैं लेकिन मुझे इस बात का आत्मविश्वास है कि मैं भी पदक जीत पाऊंगी।”

इस बीच दीपा ने अपने कोच और मेडिकल टीम की भी प्रशंसा की जिन्होंने उन्हें चोट से उबरने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और जिमनास्टिक फेडरेशन का वैश्विक स्तर के टूर्नामेंट में सहयोग के लिये आभार जताया।

त्रिपुरा की एथलीट ने कहा“ मैं दो वर्ष तक चोट के कारण बाहर रही और खिलाड़ियों के लिये वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन मुझे जो सहयोग मिला उससे मैं वापसी कर सकी।” दीपा 18 अगस्त से इंडोनेशिया में शुरू होने वाले एशियन गेम्स के लिये 10 सदस्यीय भारतीय जिमनास्टिक दल का हिस्सा हैं।

प्रीति राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image