Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:51 Hrs(IST)
image
खेल


दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने आक्रामकता दिखाई और इंग्लैंड पर दबाव बनाया। 68वें मिनट में दाएं छोर से साइम वर्साल्को के शानदार क्रॉस को पेरिसिच ने बाएं पैर से गेंद को गोल के अंदर पहुंचा दिया और क्रोएशियाई टीम के स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय में मुकाबला बराबर रहने के बाद मैच अतिरिक्त समय में चला गया। अतिरिक्त समय के पहले हाफ में दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हो पाया और स्कोर फिर से 1-1 की बराबरी पर रहा। अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में 109 वें मिनट में पेरिसिच के हैडर पर मिले बैक पास को मानजुकिच ने विजयी गोल दाग दिया।
इंग्लैंड की टीम को अंतिम लगभग 10 मिनट का खेल 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि ट्रिपियर चोटिल हो गए और कोच साउथगेट अपने सभी स्थानापन्न खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर चुके थे।
क्रोएशियाई टीम ने अपना डिफेंस मजबूत रखा और बाकी बचे समय को निकालकर यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम करते हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
राज
वार्ता
image