खेलPosted at: Jul 15 2018 1:20PM Share बत्रा और मेहता ने मशाल को प्रज्ज्वलित किया। बत्रा ने फिर मशाल को तोहिर को सौंपा और तोहिर ने मशाल सुसांती को दी। इसके बाद सुसांती ने मशाल मैरीकॉम को दी जिसे लेकर वह नेशनल स्टेडियम से बाहर निकल पड़ीं। मशाल के इंडिया गेट तक के सफर में विभिन्न खेलों के 30 भारतीय खिलाड़ियों ने इसे अपने हाथों में उठाया। इन खिलाड़ियों में मैरीकॉम के अलावा हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश, पूर्व कप्तान सरदार सिंह और एसवी सुनील, मुक्केबाज एल सरिता देवी, निशानेबाज जीतू राय और समरेश जंग, तीरंदाज जयंत तालुकदार, टेनिस खिलाड़ी विशाल उप्पल, साइक्लिस्ट देबोराह, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और मणिका बत्रा शामिल थे। दिल्ली से मशाल रिले की शुरुआत हो जाने के बाद मशाल का 18 जुलाई को मेरापेन मध्य जावा से पवित्र ज्योति के साथ प्राचीन हिन्दू मंदिर प्रम्बानन में विलय किया जाएगा और फिर मशाल का इंडोनेशिया का सफर शुरू हो जाएगा। मशाल रिले इंडोनेशिया में 18 प्रांतों के 54 ऐतिहासिक शहरों का 18 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसमें 1000 धावक हिस्सा लेंगे। एशियाई खेलों का उद्घाटन समारोह 18 अगस्त को जकार्ता में होगा।राजवार्ता