खेलPosted at: Jul 21 2018 3:33PM Share फाइनल के पहले राउंड में भारतीय टीम ने 59-57 से बढ़त बनायी लेकिन दूसरे राउंड में फ्रांस ने 59-57 से जीत हासिल कर स्कोर 116-116 से बराबर कर दिया। तीसरे राउंड में भारतीय तिकड़ी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और इस राउंड में वे 53 का स्कोर ही कर सकीं जबकि फ़्रांस की टीम ने 58 का स्कोर कर मुकाबले में 174-169 की बढ़त बना ली। इस राउंड में पांच अंकों के फासले ने भारत के हाथ से निश्चित स्वर्ण पदक छीन लिया। भारतीय टीम ने तीसरे राउंड में पहले एरो में छह और तीसरे एरो में आठ का स्कोर किया जो उसके लिए घातक साबित हुआ। भारतीय टीम ने चौथे और अंतिम राउंड में 59 का स्कोर किया जबकि फ्रांस ने 55 का स्कोर किया। इस राउंड में चार अंकों का अंतर रहा लेकिन पिछले राउंड का पांच अंकों का फासला स्वर्ण पदक के लिए सारा अंतर पैदा कर गया। अंत में स्कोर 228-229 रहा।राजजारी